December 1, 2024 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

महतारी शक्ति ऋण योजना का माननीय वित्त मंत्री  ओपी चौधरी ने किया शुभारंभभूपेश के फैसले को पलटेगी विष्णु सरकार, अध्यादेश का मसौदा तैयारACB ने जीआरपी के 3 सिपाही और लेखा अधिकारी के ठिकानों पर मारा छापानशे के विरुद्ध कार्रवाई, एक आरोपी 1200 नग प्रतिबंधित दवा जब्तचतुर्दशी तिथि पर महावीर स्वामी का अभिषेक,शांति धारा व विशेष पूजनजंगल में मिला 15 दिन से लापता दंपति का शव, जांच में जुटी पुलिससिकल सेल एनिमिया व ब्रेस्ट कैंसर के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं : राज्यपालCG देशी मुर्गे का रिश्वत: बैंक मैनेजर लोन देने की एवज में किसान!प्रोफेसर के 595 पदों पर भर्ती हेतु 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक किए जाएंगे दस्तावेज सत्यापन,प्रधान आरक्षक के पत्नी व बेटी के हत्याकांड के आरोपी कबाड़ी की मदद करने वाला आरक्षक हुआ बर्खास्त
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

पप्पू ढिल्लन के बैंक खातों में जमा 27.5 करोड़ की फिक्स डिपॉजिट 52 लाख कैश सीज

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दुर्ग12 मई। छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भिलाई के शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन के बैंक खातों में जमा 27.5 करोड़ की फिक्स डिपॉजिट सीज कर ली है। साथ ही, जांच के दौरान 52 लाख कैश मिले थे, उसे भी सीज कर लिया गया है। ढिल्लन को गिरफ्तार कर ईडी ने गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे चार दिन की ईडी रिमांड पर भेजने के निर्देश हुए हैं।

ईडी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि ढिल्लन ने शराब के अवैध पैसे को कर्ज को कर्ज लिया और फिक्स डिपॉजिट के रूप में अपने खातों में जमा कर लिया। उसने अवैध धंधे से मिलने वाली राशि को अपने बैंक खातों में जमा करने की अनुमति देने के साथ ही अपने फर्म्स को भी इस्तेमाल करने की इजाजत दी। ईडी की टीम जब ढिल्लन के घर पर छापा मारने गई थी, तब ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही थी। ईडी ने ढिल्लन को शराब के अवैध धंधे का मुख्य बेनिफिशयरी बताया है। वहीं, एक अन्य आरोपी नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू को अवैध पैसे का हैंडलर बताया है, जिसके जरिए पैसे का मूवमेंट होता था।

रायपुर में CBI और ED का जॉइंट ऑपेरशन

रायपुर रायपुर में CBI और ED की छापेमारी हुई है। भिलाई के पद्मनापुर के ठिकानों में सुबह होते ही ED की टीम नज़र आई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके पुत्र चेतन्य बघेल से सबद्ध CA कोठारी के आवास पर CBI की रेड हुई है।

कोल खनन परिवहन घोटाले, आबकारी घोटाले समेत सरकारी तिज़ोरी में हाथ साफ करने के बाद इकट्ठा हुई रकम, भिलाई के इसी CA के मार्फ़त निवेश की जाती थी। जबकि ED की एक अन्य टीम ने चर्चित कारोबारी गुरुचरण सिंह के ठिकानों पर दबिश दी है।

ईडी ने आज सुबह राजधानी के दो कारोबारियों के यहां छापे डाले हैं। ख़बर है कि ईडी की टीम कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा और मनदीप चावला के यहां पहुंची है।

बताया जा रहा है कि छापे के दौरान मनदीप चावला अपने गोविंद नगर पंडरी स्थित पुश्तैनी मकान पर नहीं मिले। वहां ईडी की टीम को बताया गया कि वह अब स्वर्णभूमि में रहते हैं। वैसे भी चावला इन दिनों सपरिवार शहर से बाहर है।

ईडी ने कल भिलाई के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया था। इसके पहले अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था, जो अभी ED के रिमांड में हैं।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a