December 12, 2024 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है, प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा है – मुख्यमंत्री श्री सायमुख्यमंत्री ने तमनार में अपेक्स बैंक की नई शाखा का किया वर्चुअलभाजपा सरकार के 1 साल में छत्तीसगढ़ बदहाल : कांग्रेसकेंद्र ने GP सिंह को बहाल किया, जल्द मिल सकती है पदस्थापनाक्राइम कंट्रोल मेरी पहली प्राथमिकता : डॉ. लाल उमेद सिंहसहकारिता मामले में हिमशिखर गुप्ता समेत पांच IAS अफसरों को अवमानना नोटिसमुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कोरबा हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों ने किया आत्मीय स्वागतमैनपाट में जमी बर्फ, लगातार दूसरे दिन तापमान तीन डिग्री के करीब सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़, अब तक सात वर्दी धारी नक्सलियों के शव बरामददुष्कर्म पीड़िता को ठहरा 21 सप्ताह का गर्भ, डाक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर हाई कोर्ट ने दी अबॉर्शन की अनुमति
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

पीएससी प्रतियोगी परीक्षा पैटर्न में मेधावी विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोरबा 8 मई। जिले के सरस्वती शिशु मंदिरों के मेधावी छात्रों ने छत्तीसगढ़ प्रांत में अग्रणी स्थान बनाने के लिए परीक्षा दी। सरस्वती शिशु मंदिर सीतामढ़ी में यहां के साथ पुराना बस स्टैंड विद्युत मंडल कोरबा गेवरा, रजगामार, बल्गी, कुसमुंडा प्रगतिनगर जमनीपाली दर्री सशिमं के कक्षा तीन से 11 तक के परीक्षार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसमें कक्षा 10 वीं और 12 वीं को शामिल नहीं किया गया था। परीक्षार्थियों में इस परीक्षा को लेकर इतना उत्साह था कि सुबह से ही बच्चे अपने शिक्षकों और पेरेंट्स के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचना शुरू हो गए थे। सुबह 11 से 12 बजे तक और दोपहर में दो से तीन बजे तक दो चरणों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

परीक्षा केंद्र के सभी शिक्षक इस परीक्षा को सफल बनाने के लिए लगे रहे। कटघोरा, छुरी, ढेलवाडीह व पाली सशिमं के बच्चों ने अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा बड़े उत्साह के साथ दी। इस परीक्षा में सभी स्कूलों के मेधावी आपस में कड़ी प्रतिस्पर्धा की परीक्षा देते दिखाई दिए। सशिसं के संस्कार श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में कोर्स के अंतर्गत सभी विषयों से समान संख्या में सवाल पूछे गए। परीक्षा पीएससी प्रतियोगी परीक्षा पैटर्न पर ली गई। जिनमें बच्चों को चार में से एक सही विकल्प पर गोला लगाना था। कुल 50 सवाल पूछे गए।

हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान भौतिक, रसायन विज्ञान, पर्यावरण व वाणिज्य आदि पर आधारित सवाल पूछे गए थे। इन सभी कक्षाओं में प्रांत में पहला स्थान प्राप्त करने वालों को तीन हजार रूपये, चांदी का पदक व प्रशस्ति पत्र, दूसरा स्थान वालों को 2500 और तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों को दो हजार रूपये, चांदी का पदक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। मेधावी छात्र परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर में होने वाले अलंकरण समारोह में शामिल किया जाएगा। दसवीं में मेरिट में आने वाले बच्चों को 4100 और 12 वीं मेरिटोरियस को बच्चों को 5100 रुपए नगद और सभी को चांदी का पदक एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। सरस्वती शिक्षा संस्थान के सचिव विवेक सक्सेना संगठन मंत्री डा देव नारायण साहू, अध्यक्ष जुड़ावन सिंह ठाकुर, प्रांत प्रमुख गौरीशंकर कटकवार समेत सभी संभाग समन्वयक अधिकारी कार्यकर्ता गणों ने अपने क्षेत्रों में इस परीक्षा के संचालन का निरीक्षण किया।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a