Listen to this article

कोरबा 3 अप्रेल। सिटी कोतवाली की पुरानी बस्ती में पिछली रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के बाहर खड़ी इनोवा कार में आग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार शहर के कारोबारी अशरफ मेमन इनोवा कार उनके घर के सामने खड़ी की गई थी। बीती रात किसी व्यक्ति ने कार में आग लगा दी। कार में आग लगने की जानकारी होते ही फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी गई। इसके साथ ही कार में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। फायर बिग्रेड के आने से पहले ही आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया।
घटना की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई है। इस घटना के बाद पुरानी बस्ती में भय का वातावरण निर्मित हो गया है।
Post Views: 22

