Bijapur news:– ग्रामीणों की हत्या में शामिल नक्सलियों की तलाश में निकले सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए है। साथ ही हथियार और नक्सल सामग्री भी बरामद हुई है।
बीजापुर। बीजापुर जिले में हुए पुलिस–नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। पिछले दिनों बासागुड़ा– तर्रेम क्षेत्र में ग्रामीणों की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी। हत्या में शामिल नक्सलियों की तलाश में सुरक्षा बलों के जवान निकले थे। जिसमें बासागुड़ा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर हो गए।
थाना बासागुड़ा क्षेत्र अंतर्गत नेण्ड्रा-पुन्नुर में मद्देड एरिया कमेटी के सशस्त्र माओवादियों के साथ विगत दिनों थाना बासागुड़ा तर्रेम क्षेत्र में ग्रामीणों की हत्या में शामिल माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी,कोरबा 210, एवं यंग प्लाटून 168 वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम 12 दिसंबर की रात्रि में नेण्ड्रा-पुन्नुर की और नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान आज 13 दिसंबर की सुबह 7:30 बजे पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए।
मुठभेड़ समाप्त होने के पश्चात मौके की सर्चिंग करने पर घटनास्थल से दो नग 12 बर सिंगल शॉट गन, एक नग कंट्री मेड गन, कॉर्डेक्स वायर, टिफिन बम 5 किलो, प्रिंटर, माओवादी वर्दी, साहित्य एवं अन्य माओवादी सामग्री बरामद हुए हैं। घटना में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है।