Listen to this article
कोरबा 17 जून। फांसी के फंदे पर गत रात्रि लटके युवक को उतारकर तत्काल कोरबा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे देखते ही चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन रामपुर थानांतर्गत कांशीनगर निवासी युवक शंकर कुमार पाल उम्र 30 पिता नरहरि पाल गत रात्रि 9 बजे के लगभग किन्हीं कारणों को लेकर अपने घर में फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। इस बीच जानकारी होने पर तत्काल फंदे को काटकर उसे जमीन पर उतारा गया। परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां आपातकालीन ड्यूटी में पदस्थ चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने आज सुबह मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाई के उपरांत पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।
Post Views: 6