Listen to this article
कोरबा 12 जून। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंग कुलस्ते एक दिवसीय कोरबा प्रवास पर पहुँचे थे, कोरबा प्रवास के दौरान श्री कुलस्ते पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल से मिलने उनके दुरपा रोड स्थित निवास पर पहुँचे, जहां नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का स्वागत किया, श्री कुलस्ते ने बनवारी लाल का कुशलक्षेम जाना साथ ही पुराने दिनों की चर्चा भी हुई, श्री कुलस्ते और श्री अग्रवाल साथ मे मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य भी रहें है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पाली तानाखार के पूर्व विधायक रामदयाल उइके, पार्षद सुफल दास महंत, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल, नवदीप नंदा, अजय चंद्रा, वैभव शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Post Views: 9