BJP का VIP शो! जेपी नड्डा से लेकर अमित शाह तक पहुंचेंगे नेता, तीन दिन तक ‘ड्राय’ रहेगा इलाका!

भाजपा के हाई-प्रोफाइल प्रशिक्षण शिविर ने मचा दी हलचल! राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और दर्जनों दिग्गज नेता जब पहुंचेंगे,इलाके में कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

तब इलाके में कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। कलेक्टर विलास भोस्कर ने 7 से 9 जुलाई तक मैनपाट को ‘शुष्क जोन’ घोषित कर दिया है — मतलब, शराब दुकानें रहेंगी पूरी तरह बंद, न बिक्री, न परिवहन, न परोसने की छूट!
ड्राय डे का एलान इसलिए, क्योंकि मैनपाट में हो रहा है भाजपा विधायकों और सांसदों का ‘गुरुकुल स्टाइल’ प्रशिक्षण शिविर। 12 सत्रों में चलेगा घमासान ज्ञान-विधान, जिसमें पहले दिन खुद जेपी नड्डा करेंगे क्लास। दूसरे दिन मंच संभालेंगे शिवराज सिंह चौहान और अंतिम दिन माहौल गरमाएंगे गृह मंत्री अमित शाह।
मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम तो पहले ही अंबिकापुर एक्सप्रेस पकड़कर पहुंच गए हैं, जबकि नड्डा और अन्य बड़े नेता विशेष विमान से मैनपाट की धरती पर कदम रखेंगे।
खास बात:
इस हाई-प्रोफाइल मीटिंग में आम लोगों का प्रवेश बैन है!
सिर्फ सांसद, विधायक, मंत्री और शीर्ष पदाधिकारी ही पा सकेंगे एंट्री पास।
जिला प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश: शराब की एक बूँद भी बिकी, तो होगी सख्त कार्रवाई!
सियासत, सख्ती और संकल्प के बीच मैनपाट बना सियासी तपोभूमि!
Live Cricket Info