Listen to this article

कोरबा (बरपाली) 17 जून। ग्राम बरपाली में केवट परिवार द्वारा पितृ मोक्षागत एवं मृत आत्मा कल्याण हेतु संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन आज से किया गया है, जो पचीस जून को पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा, विष्णु सहस्त्र नाम, तुलसी वर्षा और महाप्रसाद के साथ समाप्त होगी। कथा व्यास पीठ पर श्री सचिन तिवारी रायगढ़ जतरी कथा वाचन करेंगे तथा आचार्य रामेश्वर पाण्डेय खोंगसरा बिलासपुर रहेंगे। केंवट परिवार से यजमान सुखदेव कैवर्त, धनकुंवर कैवर्त तथा आयोजन रुखमणी इन्नू एवं सारांश नन्हा कैवर्त बरपाली द्वारा किया जा रहा है।
Post Views: 19

