कोरबा 16 जून। जिले के पाली थानांतर्गत चैतमा चौकी के ग्राम लीमपानी बारी चैतमा में शाम 7ण्30 बजे अनाधिकृत लाठी.डंडे व हथियारों के साथ प्रवेश कर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए गृहस्वामीए उसकी पत्नी व पुत्र पर प्राणघातक हमला कर फरार हुए आरोपियों को चैतमा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में उपजेल कटघोरा कल शाम दाखिल कर दिया।
जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 11 जून शाम 7.30 बजे के लगभग ग्राम लीमपानी बारी चैतमा निवासी रघुनाथ प्रसाद यादव उम्र 46 पिता मंगलूराम यादव उसकी पत्नी शांति बाई उम्र 44 तथा पुत्र ईश्वर यादव उम्र 22 खाना खाने के लिए बैठे थे। उस समय शांति बाई अपने पुत्र एवं पति को खाना परोस रही थी। अचानक उसी समय धड़धड़ाते हुए दरवाजा खोलकर प्रेमसिंह टेकाम उम्र 25 पित फूलसिंह, उसका छोटा भाई आदित्यकांत उम्र 20, उसकी मां रजमत बाई उम्र 45 सभी निवासी रजकम्मा, उसका दोस्त नयापारा कटघोरा निवासी ओमप्रकाश गोस्वामी उम्र 25 पिता लोकचंद गोस्वामी, सुजीत आरमो उम्र 23 तथा रजकम्मा निवासी गोलू उर्फ अजीत उम्र 20 पिता दुकालू निवासी रजकम्मा कमरे अंदर प्रवेश कर गए। जिसके बाद प्रेमसिंह ने रघुनाथ प्रताप को धमकी देते हुए यह कहने लगा कि तुम्हारा लड़का हमारी बाइक को आग से जला दिया है। इतना कहते ही वे लोग रघुनाथ यादव उसकी पत्नी, पुत्र पर प्राणघातक हमला कर सभी को लहूलुहान कर दिए तथा उसकी बाइक क्रमांक सीजी.12बीए.1117 तथा विवो कंपनी का हजारों रुपए कीमती मोबाइल लूटकर भाग निकले।
उल्लेखनीय है कि इस घटना की रिपोर्ट प्रार्थी रघुनाथ प्रताप यादव द्वारा किये जाने पर चैतमा चौकी पुलिस ने अपराध क्रमांक 189/23 धारा 458, 307, 395 भादवि के तहत घर में घुसकर प्राणघातक हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिए जाने का अपराध आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार रहने लगे थे। जिला पुलिस अधीक्षक उदय किरण के मार्गदर्शन, एएसपी अभिषेक वर्मा, कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी तथा पाली टीआई अभिनवकांत सिंह के कुशल निर्देशन में चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने अपने हमराह प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रात्रे, आरक्षक कौशल कंवर, चमार सिंह मरावी, सिमेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह तथा महिला आरक्षक सुषमा डहरिया के साथ मुखबिर से मिली सूचना पर कल छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से लूटी गई प्रार्थी की बाइकए वीवो कंपनी का मोबाइल तथा आरोपियों द्वारा लूट में प्रयुक्त की गई बाइक क्रमांक क्रमश: सीजी.12/बीए.9-8404, सीजी.12/एबी.9118 को भी जब्त कर लिया। आरोपियों को रिमांड पर पाली न्यायालय पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने आरोपियों के अपराध की गंभीरता को देखते हुए चैतमा पुलिस अभिरक्षा में तत्काल कटघोरा उपजेल दाखिल करवा दिया।