कन्ट्रोल रूम निर्मित कर कर्मचारियों की लगाई गई है ड्यूटी
कोरबा 21 जून 2023. छतीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा बीएससी नर्सिंग एवं श्रम विभाग के अंतर्गत सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक, श्रम उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा 24 जून 2022 दिन शनिवार को दो पालियों में आयोजित की गई है। प्रथम पाली में बीएससी की परीक्षा पूर्वान्ह 10 बजे से 12.15 बजे तक और द्वितीय पाली में श्रम विभाग की परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से 5.15 बजे तक आयोजित किया गया है। जिले में बीएससी परीक्षा के लिए 08 एवं श्रम विभाग परीक्षा के लिए 43 केन्द्र बनाया गया है। बीएससी की परीक्षा में कुल 2733 परीक्षार्थी शामिल होंगें। इसी प्रकार श्रम विभाग परीक्षा में कुल 13759 परीक्षार्थी शामिल होंगें। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।
परीक्षा के सुचारू संचालन एवं केन्द्र में व्यवस्था बनाए रखने व अनुचित साधनों के रोकथाम तथा निरीक्षण हेतु उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रथम पाली में 08 परीक्षा केंद्र 2201 से 2208 तक के लिए कृषि विस्तार अधिकारी श्री पी.एल.मिरेंद्र, श्री रेशम प्रकाश दुबे, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल्को, एवं श्रीमती सुनीता श्रीवास उप अभियंता क्रेडा को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। साथ ही उपरोक्त संबंधितों को द्वितीय पाली के 10 परीक्षा केंद्र 2201 से 2210 तक के लिए भी उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।
द्वितीय पाली में 10 परीक्षा केंद्र 2211 से 2220 तक के लिए एपीसी समग्र शिक्षा श्रीमती आमेश्वरी नायक, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल कुदरमाल श्री टी डी टोंडे एवं , व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली श्रीमती तुलीका देवांगन को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 10 परीक्षा केंद्रों 2221 से 2230 तक के लिए सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अमिता साहू, , व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़निया श्री चंद्रेश दुबे एवं व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनबिर्रा श्री संजीव खाखा को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। 13 परीक्षा केंद्रों 2231 से 2243 हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई सुश्री यामिनी देवांगन, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुरपा श्री अरूण चौधरी एवं व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा बोतली श्री प्रकाश राठौर को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।
उक्त परीक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय कोरबा के कक्ष क्रमांक 06 वरिष्ठ लिपिक या परीक्षा शाखा में अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा दिवस को प्रातः 9 बजे से परीक्षा समाप्ति तक के लिए लगाई गई है। जिसके अंतर्गत सहायक ग्रेड 03 श्री प्रकाश कंवर, भृत्य जिला कार्यालय कोरबा श्री विष्णु साहू एवं श्री लक्ष्मी नारायण श्रीवास की ड्यूटी निर्धारित की गई है।