कोरबा 13 मई। डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा कक्षा 10वीं सीबीएसई बोर्ड का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के वंशिका उपाध्याय, ओशिकी साहा, समृद्धि नाहक, नवीन साहू, इलिका बाला, शशांक मिश्रा, तनिषा गुप्ता, आर्यन नायक, प्रिंस यादव, लक्ष्य राठौर, रितिका शीत, अनुप्रिया चौहान, नितेश मिश्रा, अरमान जाहिद खान, पलक पवार ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। साइंस में 1, एसएसटी में 2 तथा संस्कृत में 14 बच्चों ने 100 में 100 अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
12वीं का परिणाम भी रहा उत्कृष्ट
डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा का कक्षा 12वीं सीबीएसई बोर्ड का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा। विद्यालय में विज्ञान संकाय में प्रथम एकता शर्मा 96 प्रतिशत, द्वितीय प्रणति पुष्प 92 प्रतिशत तथा तृतीय तुलसी सारस्वत 91 प्रतिशत रहे। वहीं वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान दीक्षा प्रसाद 92 प्रतिशत, द्वितीय स्थान मो. रेहान खान तथा तृतीय स्थान गायत्री एस ने प्राप्त किया। बच्चों की इस सफलता पर स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य, विद्यालय की प्राचार्या अनामिका भारती, शिक्षक-शिक्षिका सहित अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है। सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।