December 13, 2024 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

राजधानी के साइंस कॉलेज ग्राउंड में दिखेगी सुशासन के एक साल की झलकमुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बस्तर-सरगुजा जिलों के विकास के लिए 22.31 करोड़ जारीपीएम-स्व निधि योजना से गरीब परिवारों के लिए खुली आत्म निर्भरता की राह : सीएम सायभाजपा सरकार के सेवा-सुशासन के एक वर्ष में छत्तीसगढ़ की बदली तस्वीर : भावना बोहरा पुलिस– नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली हुए ढ़ेर, ग्रामीणों की हत्या में शामिल माओवादियों की तलाश में निकली थी फोर्स न्यौता भोजन में बच्चों ने गुड़ चिक्की, गुजिया, फल एवं भोजन का लिया जायकामुख्यमंत्री का संदेश प्रसारित, प्रदेशवासियों को दिया विकास का भरोसासीएम साय ने कोरबा में किया 625 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजनदेवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षितकैंप से रायफल चोरी करने वाला कोई और नहीं, आरक्षक ही निकला चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

भाजपा पार्षद दल एवं भाजपा जिला संगठन ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोरबा 07 जून। आज नगर निगम कोरबा के भाजपा पार्षद दल ने भाजपा जिला संगठन के साथ मिलकर वर्तमान महापौर राज किशोर प्रसाद के फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन में हो रही देरी को लेकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा।

जिसमें उन्होंने कहा की 12 फरवरी 2021 को महापौर राज किशोर प्रसाद के द्वारा कूटनीतिक तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत कलेक्टर कार्यालय स्थित जिला स्तरीय जाति प्रमाण सत्यापन समिति में की गई थी। जो प्रकरण आज तक लंबित है। दिनांक 16 मई 2023 को पत्र प्रस्तुत कर सात दिवस के भीतर प्रकरण की जांच पूरी करने अन्यथा आंदोलन के मार्ग से न्याय पाने हेतु पत्र भी प्रेषित किया गया था। परंतु अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही सामने नहीं आई है। जिसके बाद भाजपा पार्षद दल एवं भाजपा जिला संगठन के द्वारा आज पत्र देकर जल्द ही कार्यवाही ना होने की दिशा में आंदोलन करने की बाध्यता की सूचना जिलाधीश को दी गई।

जिलाधीश को पत्र देने के समय भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह जी ए भाजपा पार्षद दल से नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, महामंत्री संतोष देवांगन, रितु चौरसिया, विकास अग्रवाल,नरेंद्र देवांगन, बुधवार साय, गोलू पांडे, चंद्रलोक सिंह, सकुंदी यादव, द्रोपदी वर्मा, निखिल शर्मा, अजय गौड़, गंगाराम भारद्वाज, नर्मदा लहरे, लोकेश्वर चौहान, पुराइन बाई, भानुमति जयसवाल, धनश्री साहू, कविता नारायण सिंह, तरुण राठौर, प्रभावती चौहान, सुफल दास, उर्वशी राठौर, शैल कुमारी राठौर, पुष्पा कंवर, विजय साहू, ममता बाली, कमला बरेठ, नारायण दास महंत, फिरत साहू, अमित मिंज पार्षदगण उपस्थित रहे रहे।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a