महाकौशल मध्य प्रदेश से अनिल कुमार रजक की रिपोर्ट
मप्र के गुना जिले में हृदय विदारक बस हादसे में कई जाने काल के गाल में समा गई। इस दुखद घटना की पुनरावृत्ति न हो इस मकसद से मध्यप्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को बगैर परमिट चलने वाले वाहनों पर सतर्कता बरतने और दोषियों के विरुद्ध कदम उठाने के निर्देश दिए है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंडला जिले में जिला परिवहन विभाग की मिली भगत से कई बसे कंडम हालत में ग्रामीण इलाकों में दौड़ रही है,जिनकी फिटनेस,परमिट और बीमा की जांच होना आवश्यक है। वहीं जिन बसों का टेक्स बकाया हैं उनकी वसूली भी समय रहते जिला परिवहन विभाग द्वारा नहीं किये जाने की भी सूचना है। अब ऐसे में देखना होगा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सख्त होने पर मंडला जिले में प्रशासन किआ इस्तर तक एक्टिव होता है और नियम विरुद्ध दौड़ रहे वाहनों पर कब तक लगाम लगाएगा।
सुधार की जरूरत : जिले में जो बसे दौड़ रही है उनके किराए तो यात्रियों से पूरा वसूल किया जाता है लेकिन दिए गए टिकिट में न तो बस नंबर होता है और न ही सीट नंबर। ऐसे में गुना में बस जैसे हादसे होते है तो शासन से मुआवजा तो मिल जाता है पर बीमा नहीं मिल पाता। इस मामले में भी सरकार को निर्देश देकर सुधार करने के निर्देश देने की जरूरत है।