Listen to this article

कोरबा 09 मई। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत निगम क्षेत्र में बनने वाले 29 हमर क्लीनिक योजना के तहत महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद द्वारा वार्ड क्र. 15 ढोढ़ीपारा में हमर क्लीनिक योजना अंतर्गत स्थल निरीक्षण किया गया। महापौर के साथ पार्षद श्री धनसाय साहू, स्वास्थ्य विभाग से सी.एम.एच.ओ. श्री एस.एन.केशरी, सी.एम.एम. ज्योत्सना ग्वाल व मदन विश्वकर्मा उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त पूर्व पार्षद मनकराम साहू, सालू पनरिया एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Post Views: 18

