कोरबा 12 मई। कोरबा जिले के कुसमुंडा में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कर्मचारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फांसी के फंदे पर उसका शव लटका मिला है। काफी समय से महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी। पुलिस ने 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मार्ग कायम किया है आगे की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि एसईसीएल की विकासनगर कॉलोनी के आवास क्रमांक एम.164 में 37 वर्षीय निर्मला पटेल का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। महिला के एसईसीएल कर्मचारी पति कृष्ण कुमार पटेल के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और पंचनामा के बाद शव उतारा। शुरुआती पूछताछ में जानकारी मिली की काफी समय से निर्मला पटेल की मानसिक स्थिति अच्छी थी और कई स्तर पर उसका उपचार कराया जा रहा था। इस बीच पिछली रात्रि को उसके द्वारा यह कदम उठाया गया। मृतका की एक पुत्री है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर इस मामले में आगे की जांच की जाएगी।