April 29, 2025 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

ढंडवार गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाबजंगली सूअर का मटन बताकर ग्राहक ढूंढते दो युवक पकड़ाए:बालोद में वन विभाग ने 20 पैकेट मांस किया जब्त, दुर्ग से लाए थे मांसRaipur Crime : मो.सा. चोरी के प्रकरणो में आरोपी लोकेश, करन, विक्की व अमन गिरफ्तारRAIPUR:जल्द करें AVDO के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, अंतिम तारीख नजदीकCG NEWS:शहीद हुए बीएसएफ जवान हरीश कुमार मंडावी को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाईढंडवार गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाबढंडवार गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाबढंडवार गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाबBREAKING NEWS:BEO निलंबित, 16 लाख की गबन मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन…Chhattisgarh : राइस मिल में लगी भीषण आग, लाखों का बारदाना जलकर खाक, 4 दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

मानिकपुर चौकी पुलिस ने 24 घण्टे में किया कबाड़ चोरी का खुलासा

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोरबा। सिटी कोतवाली की मानिकपुर चौकी पुलिस ने कबाड़ चोरी की घटना का 24 घण्टे के भीतर खुलासा किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थी संजय शुक्ला ने मानिकपुर चौकी में आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 14 जून 2023 की रात 11.00 बजे के आसपास गार्ड रामदेव ने फोन कर उन्हें बताया कि 3 अज्ञात लड़के कार्यालय परिसर में रात 10.00 बजे के आसपास घुसे और रात 11.00 बजे के मध्य में यहां से कनवेयर बेल्ट का ब्रेकेट को चोरी कर ले गये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

प्रकरण के गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली के मार्गदर्शन में और चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू के नेत्तृव में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी पतासाजी हेतु रवाना किया गया। विवेचना एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर आरोपी फिरत राम रोहिदास उर्फ लिटी, कृष्ण कुमार यादव एवं रामकुमार गढ़वाल के पृथक- पृथक मेमोरेण्डम कथनानुसार चोरी गये मशरूका 22 नग कन्वेयर बेल्ट का ब्रेकेट कीमत करीब 50,000 रूपये एवं अपराध में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर वाहन क्रमांक बी. आर. -07, जी. ए.-0159 कीमती करीब 4,00,000 रूपये कुल मशरूका 4,50,000 रूपये को तीनो आरोपियों से गवाहो की मौजूदगी में जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा, चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में, प्र. आर. अवधेश यादव, संतोष तिवारी, आरक्षक संजय रात्रे, अशोक पाटले, सैनिक राजेश कुमार दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a