
कोरबा 10 मई। ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों का मोबाइल पार करने वाले शातिर चोर को आरपीएफ ने धर दबोचा है। पकड़ा गया आरोपी कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा हैं। इसके कब्जे से 74000 कीमती मोबाइल सहित अन्य सामान जप्त किए गए हैं।
बिलासपुर आरपीएफ पुलिस के हत्थे चढ़ा यह युवक रेलवे स्टेशन बिलासपुर के सामने मुल्क राज होटल के पास एक व्यक्ति को चोरी का मोबाइल बेचे जाने की सूचना रेलवे आरपीएफ को मिली थी। जहां मुखबिर की सूचना पर युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में यह बाते सामने आई की पकड़ा गया युवक बड़ा शातिर है। ट्रेन में कोरबा से रायपुर तक यात्रा करता था और केवल उसका काम ही यात्रियों का मोबाइल पार करना होता था जैसे ही यात्री सो जाते हैं या फिर उनकी नजर हटती तत्काल मोबाइल पार हो जाता था इसकी शिकायत रेलवे आरपीएफ को काफी लंबे समय से मिल रही थी। यह मुखबिर की सूचना पर इस बार आरपीएफ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के कब्जे से 74000 कीमती अलग-अलग कंपनी के ब्रांडेड मोबाइल जब किया गया है।

