रेलवे प्रशासन ने गेवरा से प्रारंभ किया यात्री ट्रेन का परिचालन
कोरबा 22 जून। रेलवे प्रशासन द्वारा गेवरा स्टेसन में यात्री ट्रेनों का जो परिचालन बंद किये थे प्रारम्भ करवाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस एनएसयूआई द्वारा युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास एव दीपक वर्मा के नेतृत्व में लगातार आंदोलन किया जा रहा था जिसमे अर्धनग्न अवस्था मे आंदोलन, स्टेसन में हनुमान चालीसा पढऩा, हवन करवाना, बेशर्म का फूल भेट करना डीआरएम को पत्र सौपना और भी अनेक तरीके से आंदोलन किया गया साथ ही साथ युवा कांग्रेस एनएसयूआई द्वारा सभी केन्द्रीय मंत्रियों को काला झंडा दिखाने का भी आह्वान किया था परिणाम स्वरूप आज रेलवे प्रशासन द्वारा मांग को मानते हुए गेवरा से 2 मेमू ट्रेनों को प्रारम्भ करने की घोषणा की गई है युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरण दास महन्त जी एव आमजनों एव रेलवे प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है!
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास एव एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा की लगातार आंदोलन एव कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद के प्रयास से यह संभव हो पाया है युवा कांग्रेस लगातार जनहित के लिए संघर्ष करते रहेगी और ट्रेन प्रारम्भ होने के उपलक्ष्य में युवा कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को स्टेसन में मिठाई का वितरण किया जाएगा।