कोरबा 14 मई। युवा कांग्रेस जिला महामंत्री मधुसूदन दास एव एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा के संयुक्त अगुवाई में हुए आंदोलन में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस महामंत्री मधुसूदन दास ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखकर केंद्र की बीजेपी सरकार डर गई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्य उनको पसंद नही आ रहा है। इसी वजह से केंद्र सरकार द्वारा द्वेषपूर्ण भावना से कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, विधायको के यहां ईड़ी का उपयोग करके परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के विकासशील कार्य को देख को बीजेपी सरकार घबरा गई है और इसका बदला लेने के उद्देश्य से यह सब कृत्य किया जा रहा है। युवा कांग्रेस इसका विरोध करती है।
इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा, मजदूर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरूदास महंत, जिला सचिव नवल किशोर पंडित व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, विश्वास ने भी कहा कि केंद्र सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो से परेशान है एव मुद्दों की कमी के कारण ईडी का दुरुपयोग कर रही है। तदुपरांत कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। पुलिस ने पानी डाल कर पुतला को बुझाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व युवा कांग्रेस सचिव शुभम महंत, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष दीपेश यादव, पूर्व सचिव मुकेश सिंह, राजेश मनहर, गुलसंदीप ब्लाक अध्यक्ष तुषार साहू, आकाश पटेल, बबलू मारवा, ब्लाक महासचिव आनंद, वेदरत, रुद्र, सुरेंद्र, बिट्टू राव, रोहन चौहान, सुरेंश चौहान, पुष्पेंद्र चौहान और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।