Listen to this article
कोरबा 07 मई। कनौजिया राठौर नव चेतना समिति और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा खरमोरा कोरबा स्थित कनौजिया राठौर समाज भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 7 मई को किया गया । सुबह 10 बजे शिविर का शुभारंभ आयोजन संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ। शाम 5 बजे तक चलने वाले इस शिविर में रक्तदान करने के लिए काफी संख्या में युवाओं और युवतियों ने पंजीयन कराया है।
शिविर के अंतर्गत सभी रक्त दाताओं को संगठन के द्वारा प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं । अनुग्रह ब्लड बैंक कटघोरा के द्वारा इस कार्य में सहयोग किया गया है। आयोजकों ने बताया कि यहां से प्राप्त रक्त को जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। इससे पहले भी कनौजिया राठौर नव चेतना समिति के द्वारा विभिन्न क्षेत्र में अपना काम किए जा चुके हैं।
Post Views: 7