प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के तहत आएंगे ग्राम चिर्रा
कोरबा 21 मई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ग्राम चिर्रा भेंट-मुलाकात आगमन पर कोरबा जिला कलेक्टर संजीव झा, पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे, एडीएम वीरेंद्र पटले, एसडीएम सीमा पात्रे सहित राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी एवं उनके टीम ने हेलीपेड, रीपा एवं भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान प्रमुख रूप से हरीश परसाई, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर, जनपद सदस्य रज्जाक अली, अमृतलाल कंवर, फूल सिंह राठिया, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस नितिन चौरसिया, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अंकित तिवारी, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवम राय, मानसिंह राठिया सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।