कोरबा 06 मई। पूर्वजों के द्वारा अपने श्रम से अर्जित की गई अचल संपत्ति का संरक्षण करने के लिए अगली पीढिय़ा बेहतर प्रयास करती है ताकि उसका अच्छा लाभ प्राप्त किया जा सके और आगामी समय में भी उपयोगिता कायम रहे। इसकी परवाह नहीं करते हुए एक व्यक्ति के अविवेकपूर्ण निर्णय से लाखों कीमत का खेत कौडिय़ों के भाव रख दिया गया। अर्से बाद इस मामले को लेकर संबंधित के पुत्र ने मारपीट की। चैतमा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
जिले के पाली थाने की चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत गोपालपुर बम्हनी ग्राम से यह मामला जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार 12 सौ रूपये एवं एक बकरे के बदले एक एकड़ खेत को गिरवी रख दिया गया था। गोपालपुर बम्हनी निवासी शिव प्रसाद यादव, उम्र 42 पिता बैसाखु यादव गांव के किताब सिंह गोड़ का एक एकड़ जमीन 12 सौ रूपये एवं एक लगभग 6 हजार कीमत की बकरे के बदले गिरवी में रखा था। इसी बीच किताब सिंह के गुजरने के बाद उसका पुत्र दिलेश्वर सिंह गोड़ उम्र 32 ने खेत को गिरवी रखने की बात इंकार करते हुए विगत 30 अप्रैल को रूपये मांगने पहुंचे शिव प्रसाद यादव की बेरहमीपूर्वक पिटाई कर दिया था। मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर चौकी प्रल्भारी सुरेश जोगी ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले वर्ग ने इस घटनाक्रम पर हैरानी जताई है। कहा जा रहा है कि अतीत में अथवा अभी अचल सम्पत्ति अर्जित करने में पसीना बहाना पड़ रहा है। ऐसे में हर किसी को अचल संपत्ति के महत्व को भलीभांति समझने के साथ हर.हाल में सुरक्षा की चिंता करनी होगी वरना ऐसी तस्वीर नजर आयेगी ही।