March 17, 2025 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

केंद्र सरकार ने चंद्रयान-5 मिशन को मंजूरी दीमावा मोदोल’ कोचिंग संस्थान में नवीन बैच के लिए पंजीयन प्रारंभपीएम आवास पात्र परिवारों के लिए सर्वे जारी, 31 मार्च अंतिम तिथिरायपुर मेयर इन काउंसिल की घोषणारायपुर के आईटीबीपी कैंप में सिपाही ने एएसआई को मारी गोली, मौतएडवांस में अटेंडेंट लगाने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई खुद की नाकामी छुपाने में जुटा प्रशासनसड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायलरायसीना डायलॉग का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी, कई देशों के विदेश मंत्री होंगे शामिलपुलिसकर्मी ने पड़ोसी को चाकू मारा, हालत गंभीरइंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20, टूर्नामेंट में छाए रहे सचिन और युवराज
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

लाख तोडऩे पेड़ पर चढ़े ग्रामीण की गिरने से मौत

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोरबा 18 मई। कोरबा जिले के करतला क्षेत्र अंतर्गत लाख तोडऩे के लिए पेड़ पर चढ़ा एक ग्रामीण अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर पड़ा। हादसे में गंभीर रुप से घायल ग्रामीण को अस्पताल ले जाने न तो संजीवनी एक्सप्रेस की सुविधा मिली और न ही डायल 112 की। घंटो इंतजार करने के बाद भी जब सरकारी मदद नहीं मिली तब किराए के गाड़ी से उसे अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है, कि समय पर अगर एंबुलेंस की सहायता मिल जाती तो शायद उसकी जान बच जाती।

जानकारी के अनुसार करतला थाना क्षेत्र के ग्राम सेंद्रपाली केराकछार में रहने वाला एक ग्रामीण पेड़ से अनियंत्रित होकर सीधे नीचे गिर पड़ा, जहां जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। समय पर सरकारी एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिलने के कारण ग्रामीण की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घासी राम मंझवार लाख तोडऩे के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान वह अनियंत्रित हो गया और सीधे जमीन पर गिर पड़ा। हादसे में उसे काफी चोट लगी। जानकारी मिलने पर परिजन उसे खाट के सहारे घर तक लाए फिर मदद के लिए 108 संजीवनी एक्सप्रेस को फोन लगाया लेकिन मदद नहीं मिल सकी। उन्होंने डायल 112 की भी मदद लेने की कोशिश की लेकिन बेड नहीं होने की बात कहकर उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए। परिजनों ने कई बार 108 संजीवनी एक्सप्रेस को मदद के लिए फोन लगाया लेकिन मदद नहीं मिल सकी। करीब साढ़े तीन घंटे तक इंतजार करने के बाद परिजन किराए के गाड़ी से घासी राम को जिला अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a