Listen to this article
कोरबा 19 मई। कोरबा के हृदय स्थल में स्थित लायंस इंग्लिश हा. से. स्कूल टी.पी. नगर के विद्यार्थी गोविन्द प्रसाद साहू ने कक्षा 12वीं कामर्स में छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड में 91.4 प्रतिशत से स्कूल में प्रथम एवं जिले में दसवाँ स्थान प्राप्त कर स्कूल व जिले का मान बढ़ाया।
विद्यालय केेे चेयरमेन एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल एवं एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), वाईस चेयरमेन लायन संतोष खरे एवं लायन सुभाष अग्रवाल (आरपी नगर), सचिव लायन मधु पाण्डेय एवं लायन मीना सिंह ने उत्साह जाहिर करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र के साथ-साथ सभी विद्यार्थीयों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य श्री रमेश शर्मा एवं सभी स्टाफ के सहयोग व कड़ी मेहनत से यह संभव हुआ है यह कह सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Post Views: 6