कोरबा 20 मई। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई, जिसमें लायंस इंग्लिश हायर सेकण्ड्री स्कूल सीतामढ़ी कोरबा का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
कक्षा 10वीं की छात्रा कु. अंजली गुप्ता प्रथम (89.83:), कु. नीति यादव द्वितीय (87.33:) एवं कु. आर्ची स्वर्णकार ने तृतीय स्थान (85.16:) प्राप्त कर विद्यालय को गौरवाविंत किया। स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अच्छे अंक प्राप्त किये। विद्यालय के चेयरमेन एम.जे.एफ. ला. राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), वाईस चेयरमेन ला. सुभाष अग्रवाल, सचिव ला. मीना सिंह, कोषाध्यक्ष ला. अमरेश सिघांनिया, प्राचार्य जी.आर. हंस एवं समस्त शिक्षकों ने सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएॅं दी, एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा विद्यालय के प्राचार्य,उप प्राचार्य एवं शिक्षकों ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु. अंजली गुप्ता के घर जाकर पुष्पगुच्छ एवं मिष्ठान वितरण कर बधाई दी।