Listen to this article

कोरबा 10 मई। हमारे लायंस क्लब आफ कोरबा के सम्मानित सदस्य व पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर तथा निवृत्तमान मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में बहुत से कीर्तिमान स्थापित किए हैं। वर्तमान में पिछले 5-6-7 मई को इन्दौर में थ्ंबनसजल क्मअमसवचउमदज प्देजपजनजम में भाग लेकर ट्रेनिंग प्राप्त की, पूरे मल्टीपल में (छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश तथा राजस्थान) के 20 लोगों के साथ शामिल होकर सफलता प्राप्त की।
एफडीआई ग्रेजुएट करना बहुत ही गौरवपूर्ण उपलब्धि है इसके बाद लायन जयप्रकाश अग्रवाल अन्य लायन लीडर को भी ट्रेनिंग देने का कार्य करेंगे। जिसके कारण बहुत से लोगों को लाभ मिलेगा। इसके लिए सभी लायन साथियों ने उन्हें बधाई दी है।
Post Views: 31

