कोरबा 29 मई। कोरबा जिले के दीपका थानांतर्गत एसईसीएल की गेवरा खदान से कोयला परिवहन में लगे वाहनों के एक वाहन चालक से सीआईएसएफ बेरियर चौक के पास शक्तिनगर.दीपका के मध्य लूट के प्रयास में असफल होने के बाद बाइक सवार तीन युवकों ने मारपीट कर चोटिल कर दिया।
घटनाक्रम रविवार रात करीब 12 बजे घटित हुआ जब चालक राधेश्याम भी जाम में फंसा था। मार्ग में कोयला वाहनों की लंबी कतार लगी थी और इस दौरान चालक राधेश्याम अपने वाहन से उतर कर आगे जाम के हालात देखने गया हुआ था कि इस दौरान वहां पहुंचे अज्ञात युवकों ने उससे मोबाइल और पैसा मांगा। नहीं देने पर छीनने की कोशिश की और इस छीना झपटी में असफल रहने पर हाथापाई हुई तथा आरोपियों के पास मौजूद किसी वस्तु से चालक राधेश्याम के पेट में जख्म आ गए। हाथ मे भी चोट आई है। शोर शराबा सुनकर यहां अन्य लोग पहुंचे तो आरोपी भाग निकले।
इस घटना की जानकारी जैसे ही पास में मौजूद सीआईएसएफ के जवानों को लगी, वे मौके पर पहुंचे और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। चालक राधेश्याम को जिला अस्पताल भेज दिया गया। दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह ने बताया कि पीडि़त की हालत खतरे से बाहर है और उसके पेट में खरोच के निशान आए हैं। उपचार के बाद उसका बयान लेने के साथ ही संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।