कोरबा 26 मई। भाजपा की किसान सभा कोर गु्रप कार्यकर्ताओं की बैठक होने के बाद अब कल लोकसभा कोरगु्रप की बैठक पंचवटी में आयोजित की गई है। जिसमें प्रदेश संयोजक मोती लाल साहू शामिल होगें। इधर भाजपा जिला प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल मंडलो में दौरा जारी है। कल उन्होनें हरदी बाजार भिलाई बाजार व बांकीमोंगरा मंडल की बैठक लेने के साथ-साथ कटघोरा विधान सभा कोरगु्रप कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें चुलेश्वर राठौर,अरूणीश तिवारी, संजय शर्मा, हरीश थरवानी, लक्ष्मीकांत जंगत शामिल हुए ।
कल रामपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक ननकी राम कंवर ने सरईडीह, बरीडीह, कटवितला का दौरा किया। उनके साथ अजय कंवर कमलेश अनंत, किशन साव, हरीश साहू शुभभ हलवाई, प्रकाश यादव भी थे। आज भाजपा का वरिष्ठ नेता जोगेश लांबा के साथ आकाश सक्सेना, रामचंद्र पाटले, प्रदीप पटेल, कनकी क्षेत्र में जाकर गौठानों का निरीक्षण करेगें। बरपाली क्षेत्र में वरिष्ठ नेता किशन अग्रवाल के द्वारा बूथो में जाकर सूची तैयार करेगें। मंडलो में प्रभाव शाली लोगों के नाम लिखे जा रहे है। कटघोरा मंडल में धन्नू दूबे, राजेन्द्र टंडन, उत्तम रणधावा, शमजीत सिंह, विवेक मारकण्डे लोगों के नाम लिख रहे है। ताकि इन लोगों केे मुलाकात किया जा सके।