Listen to this article

कोरबा 11 जून। जिले के वरिष्ठ नेताओं में से एक व पूर्व पार्षद श्री मुन्ना खान जी का आज दोपहर दुखद निधन हो गया। हज यात्रा से लौटने के पश्चात पिछले कुछ दिनों से वह लगातार बीमार चल रहे थे। वह कोरबा के वरिष्ठ व प्रतिष्ठित ठेकेदार असलम खान, अधिवक्ता शबनम खान व अकरम खान के पिता थे। वह अपने पीछे दो पुत्रों व एक पुत्री समेत नाती पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
न्यूज एक्शन की टीम इस दुख की घड़ी में ईश्वर से शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करती है।
Post Views: 18

