December 12, 2024 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है, प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा है – मुख्यमंत्री श्री सायमुख्यमंत्री ने तमनार में अपेक्स बैंक की नई शाखा का किया वर्चुअलभाजपा सरकार के 1 साल में छत्तीसगढ़ बदहाल : कांग्रेसकेंद्र ने GP सिंह को बहाल किया, जल्द मिल सकती है पदस्थापनाक्राइम कंट्रोल मेरी पहली प्राथमिकता : डॉ. लाल उमेद सिंहसहकारिता मामले में हिमशिखर गुप्ता समेत पांच IAS अफसरों को अवमानना नोटिसमुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कोरबा हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों ने किया आत्मीय स्वागतमैनपाट में जमी बर्फ, लगातार दूसरे दिन तापमान तीन डिग्री के करीब सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़, अब तक सात वर्दी धारी नक्सलियों के शव बरामददुष्कर्म पीड़िता को ठहरा 21 सप्ताह का गर्भ, डाक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर हाई कोर्ट ने दी अबॉर्शन की अनुमति
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

वार्ड क्र. 15 ढोढ़ीपारा में सफाई कार्यो का महापौर ने किया गहन निरीक्षण, वार्डवासियों की सुनी समस्याएं

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोरबा 04 मई। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 15 ढोढ़ीपारा क्षेत्र में आतंरिक नालियों की स्वच्छता कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होने ढोढ़ीपारा बस्ती के लोगों से भी मुलाकात करते हुए उनकी समस्या जानी। बस्तीवासियों ने बताया कि बारिश के दिनों में नाली के पानी बस्तियों में घुसते हुए घरों में आ जाती है, इस समस्या के निदान हेतु लोगों ने अनुरोध किया।

महापौर श्री प्रसाद ने वस्तुस्थिति जाना, उन्होने बताया कि 15 साल पुरानी ईंटों से निर्मित जो नालियॉं बनी हुई हैं, उसे कांक्रीट नाली के रूप में परिवर्तन करने एवं प्राक्कलन तैयार करने हेतु सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं, जिस पर कुछ समय पश्चात कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी। उन्होने साफ-सफाई का भी निरीक्षण करते हुए स्वच्छता से संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों पर इस संबंध में कोताही न बरतने के कड़े निर्देश दिए, चूंकि आगे आने वाला समय बारिश का है अत: वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पूर्व सभी वार्डो की नालियों की साफ-सफाई दुरूस्त करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। वार्ड में प्रगतिरत कार्यो को गुणवत्तापूर्वक एवं समयसीमा अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश महापौर ने दिया।
इस मौके पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, पार्षद धनसाय साहू, अवधेश सिंह, दीपक राठौर, सालू पनरिया, सावित्री राठौर, सत्यभामा राठौर, हेतराम राठौर, गिरवर राठौर, कावेरी राठौर, राजकुमारी राठौर, सरस्वती राठौर, अंजनी राठौर, सफेदबाई, रीता विश्वकर्मा, दीप नारायण, सीताराम, रामप्यारे साहू तथा नगर पालिक निगम कोरबा के अधिकारी कर्मचारीगण के साथ ही अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a