Listen to this article
कोरबा 11 जून। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देर रात एक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। हादसे के बाद इलाके में तनावयुक्त मातम पसर गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटना कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चैतमा में हुई है। रात्रि लगभग 10:30 बजे के आसपास एक ठेका कम्पनी के वाहन ने बाइक सवार चार युवकों को ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है। चारों युवक नाबालिक बताए जा रहे हैं जो चैतमा गांव के निवासी हैं। नेशनल हाइवे 130 बिलासपुर – सरगुजा के किनारे चैतमा गांव के एक ही मोहल्ले के 4 युवकों की मौत से गांव में गम और गुस्सा पसरा हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम करने की सूचना भी मिल रही है।
Post Views: 6