Listen to this article
कोरबा 22 जून। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने अपने विधायक मद से सराईसिंगार व रेंकी पंचायत में पानी टैंकर का वितरण किया। इस अवसर पर रामशरण कंवर, विधायक प्रतिनिधि भैयाराम यादव, सराईसिंगार सरपंच निशु राकेश राज, उप सरपंच फिरोज खान, निगरानी समिति सदस्य युवा कांग्रेस नेता हरदीबाजार लक्ष्मी बंजारे, सत्या कंवर रेंकी सरपंच प्रतिनिधि, सुंदर सिंह सराईसिंगार, सचिव गिरवर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Post Views: 10