January 22, 2025 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

शहर में सिटी बस व ऑटो चालकों के बीच फिर हुई जमकर मारपीट

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोरबा 23 मई। कोरबा शहर में ऑटो चालक व सिटी बसों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को फिर से दोनों पक्ष के बीच सवारी को लेकर जमकर मारपीट हुई हैं। विवाद इतना बढ़ गया कि सिटी बस व ऑटो संघ ने अपना-अपना परिवहन ठप्प कर दिया है और पुराना बस स्टैंड में दोनों ने अपने-अपने वाहनों को खड़ा कर दिया है। जहां सिटी बस के चालक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी और ऑटो चालक भी अपने सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

ऑटो चालकों का कहना है कि सिटी बस के खिलाफ कई बार उन्होंने शिकायत की है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है। बार-बार ऑटो चालकों और सिटी बस कर्मचारियों के बीच मारपीट होने से शहर की अमन.चैन बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। जिला प्रशासन को मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करना चाहिए और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। आखिर विवाद क्यों हो रहा है और कैसे हो रहा है इस पर प्रशासन को ध्यान देना जरूरी है। बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन में समय को लेकर ही सारा विवाद हो रहा है।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a