कोरबा 05 मई। आ बैल मुझे मार नहीं बल्कि उठ बैल मुझे मार की कहावत को साबित करते हुए खुलेआम प्रदर्शन करने वाला बिगड़ैल नवाब जमानत मिलने के बाद फिर पुलिस कर्मी उसे एवं लोगों से उलझते हुए शांति भंग करने लगा। जिसे पुलिस ने शांतिभंग करने की धारा 151 में गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कर दिया।
जानकारी के अनुसार जिले के पाली थाना अंतर्गत चैतमा पुलिस चौकी के बरभाठा में निवासरत कौशल कुमार चौहान उम्र 30 पिता लखन लाल चौहान काफी बिगड़ैल किस्म का युवक है। कल वह दोपहर को खुलेआम सार्वजनिक स्थान पर मदिरापान कर रहा था। जिसके बाद उसे पकड़कर चौकी प्रभारी सुरेश जोगी के निर्देश पर प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक द्वारा लाया गया था। यहां उसका परीक्षण कराने के बाद उसके विरूद्ध 36 च आबकारी अधिनियम की कार्रवाई कर जमानत मुचलके पर एक ओर जहां उसे छोड़ दिया गया। वहीं दूसरी ओर उसके विरूद्ध प्रकरण तैयार कर विचारण के लिए न्यायालय भेजा गया।
बताया जाता है कि 36 च के मामले में जमानत मिलने के बाद उपरोक्त बिगडैल नवाब कौशल चौहान पुन: बरभाठा चैतमा चौक में खुले स्थान में मदिरा पान करने के बाद हंगामा मचाना शुरू कर दिया। यहां तक की उसे समझाने पुलिस कर्मी गये तो उससे भी हुज्जतबाजी शुरू कर दिया। जिसके बाद चौकी के प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक ने अपने प्रभारी सुरेश जोगी एवं उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर शांति भंग करने की धारा 151 के तहत पाली न्यायालय पेश किया जहां से उसे न्यायालय ने आरोपी को कटघोरा उपजेल दाखिल करवा दिया।