कोरबा 24 मई। शहर के भीड़भाड़ वाले व्यस्ततम मार्गों से शादी-विवाह कार्यक्रमों के दौरान विशेष कर द्वाराचार एवं परघनी के दौरान डीजे धमाल के साथ आवागमन बाधित करने वाले वाहनों एवं वहां नशे की हालत में उधम मचाने वालों की खैर नहीं रहेगी।
जानकारी के अनुसार एसपी उदय किरण के निर्देश में यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार के सुपरविजन में यातायात थाने के एएसआई क्रमश: मनोज राठौर, घनश्याम सिंह राजपूत, तरूण जायसवाल, राजेश पांडेय, सुदामा पाटले, एसआई प्रहलाद राठौर के साथ जगह-जगह इस दौरान तैनात किये गए हमराह स्टाफ द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा नशेडिय़ों के उपद्रव मचाने पर तथा वाहनों से पटाखे की आवाज निकालकर अनावश्यक दुर्घटना को दावत देने वालों की भी अल्कोहल मापक यंत्र से परीक्षण कर उनके प्रकरण तैयार कर न्यायालय विचारण के लिए पेश किये जाएंगे।