कोरबा 09 जून। जिला शिक्षा विभाग के अधीन संचालित कोरबा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू के द्वारा अपने दफ्तर में एक शिक्षक से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।
वायरल वीडियो के अनुसार कोरबा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड.2 हरिशरण यादव पर आरोप लगा है कि वे एक शिक्षक से किसी काम के लिए रिश्वत ले रहे हैं। उनके द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि इसका एक हिस्सा बीईओ साहब को देना होता है। यूं तो शिक्षा विभाग में गड़बड़झाला पहले भी सामने आ चुका है और किस तरह से विभिन्न कार्यों के नाम पर गड़बडिय़ां बाबू से लेकर अधिकारी करते आए हैंए यह उजागर होने के साथ जांच भी कई मामलों में चल रही है। इसी क्रम में एक अन्य वीडियो वायरल होने से शिक्षा विभाग फिर कटघरे में खड़ा हो गया है। फिलहाल यह देखने वाली बात है कि उक्त वायरल वीडियो का सच किस तरह सामने आता है और कथित रिश्वत के आरोपों से घिरे बाबू पर क्या कार्यवाही तय होती है। हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे है।