कोरबा 23 मई। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के रामपुर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में ग्राम चिर्रा में राजीव युवा मितान के कोरबा जिला समन्वयक श्यामनारायण सोनी द्वारा मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया, छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं रीपा उपा एवं अन्य योजनाओं को सैकड़ो फ्लेक्स के माध्यम से सैंकड़ो लोगों के साथ प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री के हावभाव से ही पता चल गया कि राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं का जोश उनके आने पर चरम पर है, राजीव युवा मितान की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए श्यामनारायण सोनी ने मुख्यमंत्री के समक्ष ग्राम कुदमुरा में सामाजिक संगठनों की भेंट मुलाकात के दौरान जिले एवं पुरे प्रदेश में राजीव युवा मितान क्लब हेतु भवन निर्माण के लिए निवेदन करते हुए पत्र दिया। मुख्यमंत्री ने हँसते हुए अपनी सहमति जताई।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से राष्ट्रीय समन्वयक अभय तिवारी, जांजगीर चाम्पा के महामंत्री गोपाल गुलशन सोनी, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल फेडरेशन के अध्यक्ष सरोज राठौर, छ ग युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सहज्जाद आलम,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी, छ ग प्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज सोनी एपूर्व यूँका जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया, देनप के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा,देनप जिलाध्यक्ष ग्रामीण मनमोहन राठौर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शिवम राय,जयकिशन पटेल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवि सोनी,दीपक दास महंत,आबिद अख्तर, रजनीकांत पटेल,दिलेश्वरयादव,मोनू ठाकुर,रमेश दास महंत संजय कंवर,दिवाकर राजपूत, जुनैद खान, सुमित दान अनिल खूँटे,कमल चंद्रा,नफीस मेमन,जितेंद्र साहू,आशुतोष वर्मा, लक्ष्मी कंवर,नंदकिशोर साहू,अनिल,सन्नी ठाकुर,अजय आदित्य और साथी उपस्थित हुए।