अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया
कोरबा-जांजगीर 02 मई। राष्ट्र का उत्थान तभी होगा जब श्रमिक खुशहाल होगा। औद्योगिक शांति बनाए रखने के लिए सभी कामगारों के बीच आपसी तालमेल बनाए रखना चाहिए। अनुशासित रहकर कार्य करने से प्रबंधन के साथ सांमजस्य बना रहता है, इससे श्रमिकों को अच्छा लाभ मिलता है। पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचा, सतत और कम लागत पर ज्यादा बिजली उत्पादन करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। यह विचार अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने व्यक्त किए। उन्होंने श्रमिक दिवस पर सभी कामगारों को बधाई देते हुए शुभकामनाए प्रेषित की।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकरा, आरजी देवांगन, पीके श्रीवास्तव, एसडी द्विवेदी, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ डॉ.आरके तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। श्रमिक दिवस पर श्रमिक संगठन छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ (महासंघ) के राघवेंद्र राठौर, छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ (फेडरेशन) के देवनारायण बंाधे ने श्रमिकों के अधिकार व कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताया। कार्यपालन अभियंता नरेंद्र देवांगन ने श्रमिकों के संरक्षा एवं स्वास्थ्य पर प्रकाश डाला। अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकरा नेबाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के श्रमिक अधिनियमों में योगदान को याद करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
ठेका कंपनी मैकाबर बीके. के श्रमिकों द्वारा संरक्षा गीत की मधुर प्रस्तुति दी गई। श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के बीच संयंत्र प्रबंधन द्वारा पोस्टर एवं नारा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इनमें चंद्रहास राठौर, रामनारायण राठौर, प्यारे लाल, प्रदीप कुमार, शिवम सिंह को कार्यपालक निदेशक एवं अतिथियों के हाथों पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही प्रतिभागी सभी श्रमिकों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रमिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।