कोरबा 18 मई। कोरबा शहर के कोरबा सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 के इंदिरा नगर बस्ती निवासी विष्णु कुर्रे पिता गणेशराम कुर्रे 25 वर्ष अपनी बड़ी बहन के घर जाते वक्त एक हादसे का शिकार हो गया।
परिजनों के मुताबिक बड़ी बहन को संतान प्राप्ति होने के अवसर पर उसके ससुराल ग्राम हरदी धरमपुरा में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विष्णु मोटर साइकिल पर सवार होकर घर से रवाना हुआ। शाम लगभग 5.30 से 6 बजे के मध्य पाली थाना अंतर्गत नुनेरा मार्ग में पाली से दीपका आ रही ट्रेलर की चपेट में वह आ गया। सूचना मिलने उपरांत मौके पर पहुंची डॉयल 112 के कर्मियों ने गंभीर हालत में पड़े विष्णु कुर्रे को होश में लाया और नंबर हासिल कर उसके भाई से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। इसके उपरांत विष्णु को जिला अस्पताल एम्बुलेंस के जरिए लाया गया। जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार उपरांत उसके बुरी तरह चोटिल दाएं पैर की हालत को देख निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। घुटने के नीचे और एड़ी के ऊपर के बीच का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। घायल का उपचार निजी अस्पताल में जारी है।