Listen to this article
कोरबा 20 मई। एसईसीएल कोरबा एरिया के जेआरसी खेल मैदान में आयोजित समर कैंप में छात्र-छात्राएं फुटबॉल खेल की बारीकियां सीख रहे हैं और स्कूलों की छुट्टी होने से समय का सदुपयोग भी कर रही हैं।
यूथ फुटबॉल क्लब के इस समर कैंप में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हो रहे हैं जो फुटबॉल में हुनर दिखा रहे हैं। प्रतिभा को तराशने व इसे आगे बढ़ाने फुटबाल क्लब के कोच राहुल दास व प्रेम दास का मार्गदर्शन मिल रहा है। फुटबॉल की ट्रेनिंग रोजाना सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित की जा रही है। 50 की संख्या में बच्चे समर कैंप में शामिल हो रहे हैं। समर कैंप में साक्षी साहू कुसमुंडा, सुहेब शेख, अनिकेत पासवान, संजय सिंह, कुंवर साकेत, पंर्णक डोंगरे, आशीष, प्रभात चौहान, यामिनी प्रजापति, श्रेय भगत व तानिसा यादव समेत अन्य फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
Post Views: 10