Listen to this article
कोरबा 27 मई। बच्चों को खाट पर सुलाकर खुद जमीन पर गत रात्रि सो रही अधेड़ महिला को जहरीले घोड़ा करैत सर्प ने डंसते हुए उसे मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतका के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल के चीरघर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार जिले के उरगा थानांतर्गत ग्राम झींका निवासी तीजकुंवर उम्र 55 पति पुसऊराम गत रात्रि अपने बच्चों एवं पोता-पोतियों को खाना बनाकर खिलाने के बाद घर में आए एक मेहमान को अपना खाट दे दी तथा स्वयं खाट नहीं होने के कारण जमीन पर सोने चली गई। रात्रि एक बजे के लगभग उसके द्वारा सोए हालत में हाथ फटकारने पर आंगन से गुजर रहे घोड़ा करैत सर्प से स्पर्श हो गया। जिसके बाद क्रोधित सर्प ने उसे डंस लिया। इसका आभास होने पर उसने परिजनों को आवाज दिया।
Post Views: 7