Listen to this article
कोरबा 06 मई। यहां के हाईस्कूल मैदान सोमवारी बाजार में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन हो गया। अंंतिम दिन हवन.पूजन व सहस्त्रधारा के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भण्डारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर भागवताचार्य डॉ.दुर्गेश शास्त्री व पंण्महामाया प्रसाद ने भागवत कथा आयोजनकर्ता ज्योतिनंद दुबे के प्रयास को अनुकरणीय बताया और कहा कि काल की गाल में समाए मृत्यु लोक गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए यह अनुष्ठान दीपका में कराया जा रहा है जो वाकई में प्रसंशनीय है। भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे ने उदबोधन में कहा कि यह कथा समस्त दीपका वासियों की सुख-शांति और समृद्धि के लिए की जा रही थी। सभी जनों के सहयोग से यह धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ है। सभी का इसमें योगदान रहा है।
Post Views: 11