कोरबा 10 मई। एसपी उदय किरण के द्वारा क्राइम मीटिंग के दौरान दिए गए सख्त निर्देशन के परिपालन में विशेष अभियान के दौरान सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल पुलिस की टीम ने संयुक्त छापामार कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा लगा रहे दो सटोरियों को धर दबोचा। जिनके विरूद्ध कार्रवाई आज कर उन्हें रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एसपी के द्वारा जिले भर में जुआ, सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाने का पुलिस को निर्देश दे रखा है। इन दिनों आईपीएल क्रिकेट मैच होने के कारण महादेव एप एवं अन्य माध्यमों से ऑनलाइन सट्टा खेल सटोरियों द्वारा खिलवाया जा रहा है। मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के सीतामणी हटरी एवं पुराना बस स्टैंड में दो युवकों द्वारा ऑनलाइन सट्टा मोबाइल के माध्यम से लगाया जा रहा है। जिसके लिए बकायदा मोबाइल नंबर पर बुकिंग ली जा रही है।
इस तरह की पर्याप्त सूचना मुखबिर से मिलने पर कोतवाली टीआई रूपक शर्मा एवं साइबर सेल प्रभारी टीआई सनत सोनवानी के संयुक्त मार्गदर्शन में कोतवाली के प्रधान आरक्षक रामरतन टंडन, आरक्षक भरत यादव तथा साइबर सेल से प्रधान आरक्षक क्रमश: राम पांडेय, चंद्रशेखर पांडेय, चक्रधर राठौर तथा आरक्षक राजेश्वर एवं सुनील यादव ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए सीतामणी हटरी में नरेंद्र यादव को पकड़कर उसके पास से तत्काल लिये गए सट्टा के रूपए 200 तथा मोबाइल एवं पुराना बस स्टैंड में दीपक साहू को पकड़कर 800 रुपए एवं मोबाइल को 7 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत जब्त कर लिया। पकड़े गए दोनों सटोरियों को उपरोक्त धारा अंतर्गत आज रिमांड पर कोरबा न्यायालय पेश किया जा रहा है।