Listen to this article
कोरबा 15 मई। कोरबा जिलान्तर्गत वर्षों से चला आ रहा हरदीबाजार का मवेशी बाजार कोरोना काल के समय 2020-21 से लगना बंद हो गया था। किसानों को मवेशी की खरीदी एवं बिक्री के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा था। अब फिर इस वर्ष 2023 से शनिवार साप्ताहिक बाजार के दिन हर सप्ताह मवेशी बाजार लगना शुरू हो गया है।
किसान अब दूर-दराज से आकर अपना मवेशी गाय, बैल, बकरी की खरीदी-बिक्री कर रहे हैं। ग्राम पंचायत ने मवेशियों के लिए चारा एवं पानी का व्यवस्था की है। मवेशी बाजार लगने से अब किसानों ने राहत की सांस ली है।वर्तमान में खेतों की जुताई का अधिकांश कार्य ट्रैक्टर से किया जा रहा है, लेकिन ऐसे भी किसान हैं जो अपने बैल व भैंस से अपनी खेती की जुताई करते हैं। इसके लिए हरदीबाजार के साप्ताहिक मवेशी बाजार में पहुंचकर किसान खरीदी-बिक्री कर रहे हैं।
Post Views: 56