कोरबा 23 जून। दीपका थाना क्षेत्र में सास और बहु के बीच हुआ विवाद इस कदर बढ़ा कि बहु ने चाकू से हमला कर सास को गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना के बाद कार्रवाई के लिए परिजन पीडि़त महिला को लेकर थाना पहुंचा लेकिन यहां कार्रवाई को लेकर पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई जिसके बाद हंगामा होने लगा और महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।
कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में सास और बहु का विवाद इस कदर बढ़ा कि किचन में काम कर रही बहु ने सास पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में सास को गंभीर चोट लगी। घटना के सामने आने के बाद घायल महिला को परिजन लेकर दीपका थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगा। कार्रवाई को लेकर पुलिस के हील हवाला रवैये से आक्रोशित परिजनथाने में ही हंगामा करने लगे इस दौरान पीडि़त महिला जमीन पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। थाने का भीतर हुए विवाद का वीडियो शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इधर पुलिस दोनों पक्षों का आवेदन लेने के बाद जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि सास और बहु में जरा भी नहीं बनती और आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता है। एक बार फिर से दोनों के बीच विवाद हुआ जिसका परिणाम चाकूबाजी की घटना के रुप में सामने आया।