February 7, 2025 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

जहर देकर बेजुबानों की हत्या! चंद्रा स्क्वायर मोवा क्षेत्र में दो डॉग्स को जहर देकर मारने की खबर… कड़ी कार्रवाई की उठी मांगबिलाईगढ़ में नामांकन रद्द कराने को लेकर मारपीट, दोनों पक्षों पर FIR दर्जढीठ हो गए हैं हाथी: सायरन हो रहा बेअसर, केंदई रेंज में तोड़े घरमुख्यमंत्री से नवनियुक्त DGP ने की मुलाकातवार्ड 26 में बाहरी प्रत्याशी के समर्थन में दुर्गा पूजा समिति का आड़ – चुनावी मर्यादा तार-तारनौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी5 महिला नक्सली सहित 6 नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पणनक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेसर आईईडी विस्फोट में श्रमिक घायलसीमांकन के बाद नकटा तालाब पर अवैध अतिक्रमण करने वालो पर की गई कार्यवाहीमुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कड़क चाय का जायका
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

सिंगल यूज प्लास्टिक डिस्पोजल आदि के साथ 200 एम.एल. की पानी बोतले भी रहेंगी पूर्णत: प्रतिबंधित

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

टेंट हाउस, केटरिंग सर्विस, बैक्वेट हाल आदि में लागू होगा 3-आर. प्रिंसिपल सिद्धांत

कोरबा 10 जून। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित बैक्वेट हाल, टेंट हाउस, केटरिंग सर्विस आदि में भी 3-आर. पिं्रसिपल का सिद्धांत कड़ाई के साथ लागू किया गया है, इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल आदि के साथ-साथ 200 एम.एल. तक की क्षमता वाली पानी की बोतलों का उपयोग भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा तथा इसका उल्लंघन होने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के संदर्भ में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्थित बैक्वेट हाल, टेंट हाउस, केटरिंग सर्विस आदि में भी 3-आर. प्रिंसिपल सिद्धांत लागू करते हुए पुन: उपयोग होने वाले केटलरी बर्तन के उपयोग के साथ-साथ 200 मिलीलीटर तक की क्षमता वाली बोतल का उपयोग बंद किया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मद्देनजर इसका पालन अत्यंत आवश्यक है। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित इन प्रतिष्ठानों व सेवा प्रदाताओं से कहा गया है कि वे शादी विवाह व अन्य आयोजनों तथा सामान्य परिस्थितियों में भी सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल आदि के साथ-साथ 200 एम.एल. क्षमता वाली पानी की बोतलें तथा अन्य प्रतिबंधित केटलरी बर्तन आदि का उपयोग कदापि न करें, इनका उपयोग करते पाये जाने पर निगम द्वारा संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a