कोरबा 23 मई। बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत संचालित एसईसीएल की सुराकछार परियोजना खदान में 22-23 मई की मध्य रात्रि करीब 2.50 बजे अज्ञात लोगों ने पहुंचकर यहां तैनात सुरक्षा कर्मी के साथ मारपीट और धमकी की घटना को अंजाम दिया।
इस संबंध में एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें रात 2 से 3 बजे के मध्य एक स्कार्पियो सुराकछार खदान में बड़ी तेजी से घुसती है और उसमें से 6-7 युवक उतरते हैं। लाल रंग की शर्ट पहने युवक का चेहरा नजर आ रहा है लेकिन बाकी लोगों ने चेहरे पर गमछा बांध रखा था। ये लोग खदान के प्रवेश द्वार पर लगे बेरियर से आगे बढऩा चाहते थे लेकिन सुरक्षा कर्मी ने इन्हें रोका तो गाड़ी से उतर कर सुरक्षा कर्मी के साथ गली-गलौच करते हुए धमकी देकर हाथ.मुक्का और बेल्ट आदि से मारपीट किया। बताया जा रहा है कि हाल ही में जेल से छूटकर छाया हुआ बदमाश इस पूरे घटनाक्रम में शामिल है। सुरक्षा कर्मी ने इस पूरे घटना की जानकारी दूसरे दिन सहकर्मियों और अधिकारियों को दिया जिसके बाद खदान क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की जा रही है।