Listen to this article
कोरबा 05 मई। बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के शांतिनगर क्षेत्र में रहने वाली एक स्कूली छात्रा ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि बर्तन धोने को लेकर उसका अपनी मां के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद छात्रा ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
छात्रा द्वारा खुदकुशी किए जाने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका का नाम कुमारी रॉबिन है वह कक्षा नवमीं की छात्रा थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई की गई और परिजनों का बयान लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Views: 12