कोरबा 15 मई। खतरनाक मूवमेंट के दौरान साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोरबा जिला स्थित दीपका कोल माइंस में एक घटना हुई जिसमें एक स्केनिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वह सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरा। सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि इस वाहन को ऑपरेट करने वाला कर्मी सुरक्षित बच गया। घटना को लेकर हैरानी जताई गई लेकिन कर्मी के सुरक्षित होने पर ईश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल दीपका माइंस क्षेत्र में ओवरबर्डन हटाने के लिए काफी क्षमता के वाहन लगाए गए हैं। इनकी लागत करोड़ों में है। इनके माध्यम से प्रतिदिन कई हजार क्यूबिक मीटर ओवरबर्डन को खदान क्षेत्र से निकालने के साथ उसे दूसरे क्षेत्र में डम्प कराया जा रहा है। ऐसे ही काम में दो स्केनिया वाहन एक जगह लगे हुए थे। काम के दौरान अचानक दोनों के अगले पहिए उठ गए और एक तरह से ये वाहन कुल मिलाकर पिछले पहिए के भरोसे टिक गए। हवा के सहारे कुछ देर ये वाहन यूं ही लटके रहे और इसी दरम्यान एक वाहन की दिशा बदली और वह सीधे खाई में जा गिरा। घटना स्थल के आसपास मौजूद एक व्यक्ति ने यह सब अपनी आंखों से देखा और आनन.फानन में इसका वीडियो बना लिया। बताया गया कि खाई में गिरे वाहन के ऑपरेटर को कुछ नहीं हुआ लेकिन वाहन को भारी नुकसान हुआ। प्रबंधन को इस बारे में खबर दी गई है। माना जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त होने से संबंधित स्केनिया वाहन की फंक्शनिंग पर असर पडऩा स्वाभाविक है और ऐसे में उसे सुचारू रूप से कामकाज का हिस्सा बनाने में न केवल लंबा खर्च करना पड़ेगा बल्कि समय भी जाया करना पड़ेगा।