December 13, 2024 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

जिला, जनपद और ग्राम पंचायतों का आरक्षण 17 व 19 दिसंबर कोकवर्धा जिले में बिना वैध अनुमति रह रहे 15 संदिग्धों पर कड़ी कार्रवाईकेंद्रीय मंत्री नड्डा पहुंचे रायपुर, सीएम साय ने किया स्वागतराजधानी के साइंस कॉलेज ग्राउंड में दिखेगी सुशासन के एक साल की झलकमुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बस्तर-सरगुजा जिलों के विकास के लिए 22.31 करोड़ जारीपीएम-स्व निधि योजना से गरीब परिवारों के लिए खुली आत्म निर्भरता की राह : सीएम सायभाजपा सरकार के सेवा-सुशासन के एक वर्ष में छत्तीसगढ़ की बदली तस्वीर : भावना बोहरा पुलिस– नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली हुए ढ़ेर, ग्रामीणों की हत्या में शामिल माओवादियों की तलाश में निकली थी फोर्स न्यौता भोजन में बच्चों ने गुड़ चिक्की, गुजिया, फल एवं भोजन का लिया जायकामुख्यमंत्री का संदेश प्रसारित, प्रदेशवासियों को दिया विकास का भरोसा
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article
हर सोमवार

❤️🌑छत्तीसगढ़ में होगी 27 हज़ार पदों पर भर्ती-भूपेश बघेल

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद हमर छत्तीसगढ़ में 27 हज़ार पदों पर भर्ती का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवश्यक बैठक में मुख्य सचिव को सभी शासकीय पदों पर भर्ती करने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार युवाओं के हित के लिए कृत संकल्पित है।गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य में सरकारी पदों पर भर्ती के लिए रास्ता खुल गया है और बड़े पैमाने पर सरकारी पदों पर भर्ती होंगी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सभी विभाग इसे गंभीरता से लेते हुए मिशन मोड में सभी भर्तियां पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के युवाओं को जिन पदों पर भर्ती का बेसब्री से इंतज़ार है वह है शिक्षक -भर्ती।इस पद पर सर्वाधिक साढ़े बारह हज़ार(12500) पदों पर भर्ती की जावेगी।इन पदों पर बी ऐड व डी ऐड पास युवा जो शिक्षक बनना चाहते हैं,वे इस पद के लिए पात्र होंगे।इसके बाद सहायक प्राध्यापक व प्राध्यापक के 1800 पद स्वीकृत हैं।मेडिकल फ़ील्ड से जुड़े युवाओं के लिए डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 3500 पद तथा होमगार्ड के भी 1600 पड़ आने वाले हैं।इसी तरह पुलिस सब इंस्पेक्टरों के 1000 पदों पर भर्ती की जानी है जबकि वेटनरी फील्ड आफिसर के 150 पद हैं।बताया गया है कि मत्स्य निरीक्षक-150,खाड़ी ग्रामोद्योग बर्ड में 40 पद तथा स्नातक पास युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में संयुक्त परीक्षा के आधार पर 200 पदों पर भर्ती की जावेगी।इसी क्रम में वनरक्षक के 600 पद,वन परिक्षेत्र अधिकारी के 70 पद,आयुष विभाग में 1431पद, महिला बाल विकास में पर्यवेक्षक के 300 पद आने वाले हैं,लोक सेवा आयोग जे 210,व्यवहार न्यायाधीश के 48 पद तथा अन्य विभागों 1500 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव है।

❤️🌑कोल इंडिया के नए चेयरमैन होंगे प्रसाद,,,,

बीसीसीएल के सीएमडी रहे पीएम प्रसाद कोल इंडिया लिमिटेड के नए चेयरमैन होंगे।लोक उद्यम बोर्ड ने साक्षात्कार के बाद चयन किया है।पी एम प्रसाद ने 1984 में उस्मानिया विश्वविद्यालय के बीई किया और 1984 से कॉल इंडिया में नियुक्त हुए थे।श्री प्रसाद कोयला खनन परियोजनाओं के लिए स्वर्ण शक्ति पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं।

❤️🌑छत्तीसगढ़ में बनेंगे 5 हज़ार आंगनबाड़ी भवन सहित जंगी घोषणाएं,,,

हमर छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित साइंस कॉलेज मैदान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव,महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया एवं विधायक कुलदीप जुनेजा की उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका व मितानिनों का विशाल आभार सम्मेलन हुआ।आभार सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में 5 हज़ार आंगनबाड़ी भवन निर्माण सहित कल्याणकारी जंगी घोषणाएं कर सभी आंगनबाड़ी के लोगों को आल्हादित कर दिया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह को अधिकतम 4 लाख की ऋण सीमा को बढ़ाकर 6 लाख करने,सक्षम योजना के अंतर्गत 1 लाख वार्षिक आय की सीमा को बढ़कर 2 लाख करने तथा पूरे प्रदेश में 14 नवम्बर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का सम्मान आयोजित करने की जंगी घोषणाएं की,उन्होंने सभी को शुभकामनाएँ दी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं जहां भी जाता था,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कहते थे आपको धन्यवाद देना चाहते हैं,,आज वो समय आ गया है,हज़ारों की भारी संख्या में हमारी बहनें आ गई हैं,मैं आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूं।यह पहला ऐसा बड़ा कार्यक्रम है,जहां पुरुषों की संख्या कम है,चारों तरफ सिर्फ मातृशक्ति दिखाई पड़ रही है।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि महिलाएं जिन परिस्थितियों में काम करती हैं और कठिन परिस्थितियों में आर्थिक स्थिति पर घर सम्हालती हैं।आभार हमारा नहीं आपका है,राज्य की पौने 3 करोड़ जनता की तरफ से आपका आभार है।आपका काम मानवता की सेवा करना है।कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिकाओं एवं मितानिनों ने सेवा भाव से काम किया,उसकी कोई दूसरी मिसाल नहीं हो सकती।कुपोषण के खिलाफ लड़ाई चल रही है।जब हम सरकार में आए थे,तब कुपोषण की दर हमारे यहॉं बहुत ज़्यादा थी,अब कुपोषण की दर घट चुकी है,पर इस दिशा में और काम किया जाना है।

❤️🌑मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सम्मानित किया फ्रांसीसी साराबोन विवि ने,,,,,,

हमर छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उल्लेखनीय नवाचार कार्यो के लिए फ्रांस की प्रतिष्ठित साराबोन विश्वविद्यालय ने सम्मानित किया है।सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आचार्य विनोबा भावे के विचारों को रखते हुए कहा कि भारत में महात्मा गाँधी,रामकृष्ण परमहंस,रवींद्रनाथ टैगोर जैसी विभूतियां रही हैं और उनका योगदान हमारी मनीषा को बनाने में रहा है।बिना अस्त्र के लड़ाई की कल्पना संभव है क्या,महात्मा गांधी ने इसे साकार किया है।जो लोग नैतिकता को प्रधानता देते हैं,वे धन से दूर रहते हैं।मां ने कहा कि नैतिक लोगों को धन से दूर नहीं होना चाहिए।उनके हाथ में धन होगा,तो वे सार्थक उपयोग करेंगे।हम ऐसे ही समृद्ध राज्य से हैं।हिमालय के बाद सबसे ज़्यादा नाले हमारे पास है।रिजर्व बैंक के सर्वे के मुताबिक,हमारे यहां गरीबी रेखा के नीचे बड़ी आबादी है।देश के आकांक्षी जिलों में 10 हमारे यहां हैं जबकि दंतेवाड़ा व कोरबा में प्लांट हैं,फ़िर भी इन जिलों में गरीबी है।यह सब देखते हुए एक नए समाधान की ज़रूरत भी है और हमने प्रकृति को सहेजते हुए विकास कार्य करने का निश्चय किया है।

❤️🌑अब आकाशवाणी के नाम से जाना जाएगा ऑल इंडिया रेडियो,,,,,

सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने अपनी रेडियो सेवा के संदर्भ में “ऑल इंडिया रेडियो” नाम का इस्तेमाल नहीं करने और इसके स्थान पर “आकाशवाणी” करने का फैसला किया है।आकाशवाणी की महानिदेशक वसुधा गुप्ता द्वारा इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू करने का अनुरोध किया गया है। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने कहा है कि यह सरकार का बहुत पुराना फैसला है,जो पहले लागू नहीं किया गया था। अब हम इसे लागू कर रहे हैं। प्रसार भारती अधिनियम 1990 में उल्लेख किया गया है कि आकाशवाणी का अर्थ कार्यालयों, प्रतिष्ठानों व रेडियो स्टेशनों से है, वह ऑल इंडिया रेडियो के महानिदेशक का हिस्सा बने। प्रसार भारती अधिनियम 15 नवम्बर 1997 को लागू हुआ था।

❤️🌑राजस्व खुफिया पुलिस ने तस्करी से पहले ज़ब्त किया डेढ़ करोड़ का गांजा,,,,

राजधानी रायपुर के समीप ही राजस्व खुफिया पुलिस(डीआरआई)ने ज़बर्दस्त रूप से गांजा तस्करी से पहले डेढ़ करोड़ कीमत का मादक द्रव्य(गांजा)ज़ब्त कर तस्करी करते ट्रक के चालक व क्लीनर को गिरफ्त में लिया है।मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करी का मामला पकड़ में आया है।राजस्व खुफिया पुलिस ने ट्रक से 17 बोरियों में लदा गांजा कुल 525 किलो निकला है।डीआरआई आगे की जांच कर रही है।

❤️🌑मध्यप्रदेश के सिवनी ज़िले के सिवनी शहर के चर्चित युवा शायर जनाब मिन्हाज कुरैशी फरमाते हैं,,
//”नफरत की जो आग बुझा दे,ऐसी रुत शीतल दे मौला,
सूरत उनको अच्छी दी है,लहज़ा भी कोमल दे मौला”,,,//❤️🌑

हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल, सम्पर्क- 094252 02561

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a